जब नेत्र शून्य हों

457

जब नेत्र शून्य हों
अंतरात्मा विलीन हो
तुम मद्धिम से मन को टटोलना
चंद बातें तसल्ली भरी खोजना
किसी विगत चंचल क्षण की गांठें खोलना
भीतर उठते ज्वार को स्वाति बूंद से तोलना
नितांत ही कोई पथ मिलेगा
आशाओं का नवहर्षित सूर्य खिलेगा….

जब नेत्र शून्य हों
अंतरात्मा विलीन हो
तुम मद्धिम से मन को टटोलना
किसी अनभिज्ञ राह की बांह पकड़ना
जन समाज का सब भय तजना
हृदय की संकल्प शक्ति परखना
बाधाओं से अविचलित रहना
नितांत ही कोई पथ मिलेगा
शह का अनिलध्वज फिर फहरेगा…

आज भय से ही तो द्वंद है
उस युद्ध का ही तो आनंद है
जब सहपक्षी में ही प्रतिद्वंद है
अनिश्चितता के तुम आबंध खोलना
जब नेत्र शून्य हों
अंतरात्मा विलीन हो
तुम मद्धिम से मन को टटोलना
अवश्य ही कोई पुंज दिखेगा
मन का तमस सारा हर लेगा
आशाओं का नवहर्षित सूर्य खिलेगा
शह का अनिलध्वज फिर फहरेगा…

@महिमा पाण्डेय

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here