सदस्य परिचय

     संरक्षक मंडल 

श्रीमती दीपाश्री सेन आप शिक्षाविद तथा एस. एन. सेन बालिका विद्द्यालय सोसाइटी की सक्रिय सदस्या हैं ।
श्री प्रवीन मिश्र एक सफल व्यवसायी हाने के साथ आप धर्मार्थ सामाजिक कार्यो में विशेष रूचि रखते है । आप एस.एन.सेन बालिका महाविद्यालय की प्रबंध समिति के अध्यक्ष हैं ।
श्री पी.पी.वर्मा आप असम – मेघायल संवर्ग (कैडर ) के आई. ए. एस. अधिकारी रहे तथा मुख्य सचिव असम सरकार के पद पर रहे ।वर्तमान में वह एक महत्वपूर्ण कमीशन के अध्यक्ष हैं ।
डॉ. अशोक सक्सेना आप डी.ए.वी. महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य तथा इंडियन साइंस कांग्रेस एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं महामंत्री पद को सुशोभित कर चुके हैं । वर्तमान में एसोसिएशन के “प्रेजिडेंट इलेक्ट” पद पर हैं । वह यू.जी.सी. के पूर्व ” इमेरिटस फैलो ” हैं ।
श्रीमती रेवा सचदेवा आप एक कुशल गृहणी तथा सामाजिक एवं धर्मार्थ जीवन में सक्रिय हैं ।
श्री के.एम.सचदेवा आप एक कुशल व्यवसायी व सामाजिक जीवन में सक्रिय है ।
श्री के.आर.सचदेवा आप एक कुशल व्यवसायी व सामाजिक जीवन में विशेष अभिरुचि रखते हैं ।
डॉ.विजयलक्ष्मी सक्सेना आप डी.जी. महाविद्यालय में एसोसिएट प्रोफेसर है तथा इंडियन साइंस कांग्रेस एसोसिएशन की महामंत्री है। आप अनेक विश्वविद्यालय की विद्द्वत परिषदों की सदस्या हैं ।

       सदस्य

सुश्री सरन पी. वर्मा आप उत्तर प्रदेश सरकार की अवकाश प्राप्त राजपत्रित अधिकारी हैं । तथा समिति की अध्यक्षा हैं । वह अपनी ईमानदारी और कर्मनिष्ठा के लिए प्रदेश की वित्तीय  एवं प्रशासनिक सेवाओं  में विख्यात रही हैं ।
 डॉ. सुरेश अवस्थी आप ऐसे व्यक्तित्व के धनी हैं जिसको श्रेणीबद्ध नहीं किया जा सकता । विशेष रूप से  आप उत्कृष्ट पत्रकारिता तथा पठनीय एवं मंचीय हास्य कविताओं के लिए देश – विदेश में विख्यात हैं । आप अब तक अनगिनत सम्मानों से नवाजे जा चुके हैं । आप समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष हैं ।
डॉ. कमल मुसद्दी आप हिंदी की एक ऐसी विदुषी महिला रचनाधर्मी  हैं जो कहानी,संस्मरण,गंभीर एवं हास्य पद्य रचना में अपूर्व दक्ष हैं । आप देश में उत्कृष्ट रचनाओं के लिए जानी जाती है । शब्दों को नए अर्थ देना उनकी प्रतिभा हैं । आप समिति की वरिष्ठ उपाध्यक्षा हैं ।
श्रीमती इंदु सचदेवा आप सुर और संगीत में प्रतिभा की धनी है । आप एक सफल संगीत शिक्षिका के रूप में प्रतिष्ठित प्रतिष्ट स्कूल में कार्यरत थी ।
अवकाश प्राप्ति के बाद आज भी वह अपने ज्ञान से संगीत प्रेमियों का मार्गदर्शन कर रही है ।
 श्रीमती नीना श्रीवास्तव आप एक गृहणी के दायित्व के साथ सामाजिक सेवा के विशाल क्षेत्र में सक्रिय हैं तथा अनेक सामाजिक संस्थाओं से सम्बद्ध हैं । आप समारोह आयोजनों में निपुण हैं तथा समिति की उपाध्यक्षा हैं ।
श्री समरेश सचदेवा एक कुशल व्यवसायी होने के साथ आप अनन्य साहित्य प्रेमी हैं । हिंदी भाषा की समृद्धता आपका स्वप्न हैं । आप अनेक सामाजिक संस्थाओं के लिए कार्यरत हैं ।
डॉ.हेमंत मोहन आप एक प्रतिष्ठित होम्योपैथिक चिकित्सक हैं । आप अनेक धर्मार्थ चिकित्सालयों से जुड़े हैं । किसी भी आपदा स्थिति में प्रभावित व्यक्तियों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराते हैं । आप समिति के उपाध्यक्ष हैं ।
सी.ए.प्रिया वर्मा सुश्री प्रिया वर्मा समिति की सबसे युवा सदस्या मंत्री व समारोहों की संयोजिका हैं । आप प्रतिभावान चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं तथा वर्तमान में एक प्रतिष्ठित बैंक में वरिष्ठ प्रबन्धक (क्रेडिट) पद पर कार्यरत हैं ।
श्री पंकज बाजपेई आप विकास प्रकाशन के कुशल एवं गतिशील मैनेजर आपरेशन्स हैं । आपने अल्प समय में प्रकाशन संस्थान को नए आयाम दिए हैं । आप समिति के संयोजक हैं तथा आपने समिति से सम्बंधित साहित्य प्रकाशन का उत्तरदायित्व स्वीकारा हैं ।
श्री जी.पी.वर्मा व्यवसाय से पत्रकार हैं तथा समिति के कोषाध्यक्ष हैं ।
श्री एस.सी.श्रीवास्तव आप श्रीवास्तव एस. एंड कम्पनी चार्टर्ड अकाउंटेंट के स्वामी हैं । आपकी प्रेरणा से समिति का संगठन तथा पंजीकरण संभव हुआ ।
डॉ. निशि प्रकाश आप एस.एन.सेन बालिका महाविद्यालय में समाजशास्त्र विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर तथा सामाजिक एवं साहित्यिक कार्यो में अभिरुचि रखतीं हैं ।
डॉ. नीलम त्रिवेदी आप डी.जी. महाविद्यालय में संस्कृत विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर है। आप साहित्य एवं सामाजिक सेवा क्षेत्र में कार्यरत हैं।
श्री सुकान्त सचदेव आप एक युवा व्यवसायी एवं समाज सेवी है ।