पर्यावरण

2070

आज मेरा पर्यावरण
कल के जैसा न रहा
ये वादियां ये घाटियां
ये वन में चमन कहां
आज मेरा पर्यावण
कल के जैसा न‌‌‌ रहा
आज ये वन कहां
वन के जंगली जानवर कहां?
आज मेरा पर्यावरण
कल के जैसा न‌‌‌ रहा
चांदनी इन रातों में
झूमती कलियां कहां?
वातावरण को महकाने वाली

ये कलियां ये गलियां कहां?
आज मेरा पर्यावरण
कल के जैसा न‌‌‌ रहा
आओ सब मिलकर
बचाये इस प्रकृति को
आज फिर से यूं
पहले जैसी पृथ्वी बना डाले
नहीं तो आज भी
कहने को यही रहेगा
आज मेरा पर्यावरण
कल के जैसा न‌‌‌ रहा।

  • मंजू नायर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here