चिड़िया

635

[avatar user=”Mohini Tiwari” size=”98″ align=”center”]Mohini Tiwari [/avatar]

एक चिड़िया चहकती
गुनगुनाती डाल पर
श्वास भर उड़ती गगन में
खुश थी अपने हाल पर
पर , खुशी का क्या ठिकाना
पल दो पल का है फ़साना ।

एक शिकारी की नजर
आकर टिकी मासूम पर
वह बेचारी बेखबर-सी
उड़ रही थी झूमकर
तीर पैना एक चला
जो हड्डियों में जा धँसा
प्राण आधे रह गए
कंठ में दाना फँसा …

हाय तूने क्या किया!
एक जिंदगी की लौ बुझा दी
दोष उसका क्या था बोलो
क्यों उसे इतनी सजा दी
क्यों उसे इतनी सजा दी…?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here