*** अनुगामिनी ***

667

दीप तुम पृथक कहाँ हो
मेरे अस्तित्व से,
प्रतिपल जलती ज्योति तुम्हारी,
परिलक्षित होती जो मेरे अंतर्मन से छनकर,
गहन रात्रि में; सूने पथ पर,
दिखलाते हो राह पथिक को,
प्रतिफल उसकी आशा बनकर।

दीप्ति ज्ञान की देना चाहूँ,
वैसे ही मैं जनमानस को,
बनकर दीप तुम्हारी अनुचर,
दीप तुम्हारी अनुगामी हूँ,
माँगूँ ईश्वर से इतना ही,
कर्म करूँ निर्लिप्त भाव से,
आशा और निराशा तजकर।
~ श्रीमती शालपर्णी ~

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here