तुमने कहा था हम एक ही है
पर एक होने का एहसास दिलाओ न
बस यूं ही एक है एक है कहके
कहा जिन्दगी चलती है
कभी तुम भी मेरा हाथ बटा दो
यह भी कमी एक खलती है ।
तुमने कहा था हम एक ही है।
पर उसका एहसास दिला दो न
मत करो वादे जन्मों के
इस जन्म के वादे निभा दो न
जब कभी फ़ोन से नज़र हठे
तो वो एक नज़र मुझ पे भर दो न
तुमने कहा था हम एक ही है
पर साथ होते हुए भी
वो एक एहसास हमेशा दिला दो न
जब कभी जरूरत पडे तो
मेरा हाथ भी थाम लो न ।
तुमने कहा था हम एक ही है
आओ पास बैठो कुछ बात करें
बिना कहे दिल के ज़ख्मों को भी भर दो न
क्यों कहना भी पड़ता है ये
तुम एहसास को समझो न ।
तुम बैठे हो छत पर और मैं जब पास आऊ
तो तुम मुझे भगाओ न
खड़े होने का ही सही
बस एक कोना मुझे दो न
तुमने कहा था हम एक ही है
तो एक होने का एहसास तो दिलाओ न
मेरे आते ही क्यो मुझे करते हो जुदा
फ़ोन पे वक्त बिताते वक्त
थोड़ा ही सही मेरे बारे में भी सोचो न
तुमने कहा था हम एक ही है
पर एक होने का एहसास दिलाओ न।
- मंजू