वह क्या इंसान ! 536 वह भी भला इंसान क्या जो बदल जाये इंसान तो, वह है जो दुनिया बदल दे- तूफानों की , दिशा बदल दे हवाओं के , रूख बदल दे सितम के हर, साज़ बदल दे दुनिया को, जन्नत की- खुशियों से भर दे । विभा पाठक