संस्था का उददेश्य

  1. संस्था का मुख्य उद्द्देश्य हिंदी का प्रचार एवं प्रसार करना तथा आर्थिक दृष्टि से कमजोर छात्र छात्राओं को हिंदी शिक्षा प्रदान करना तथा उनका सामाजिक आर्थिक एव शैक्षिक ,रचनात्मक  विकास करना  तथा उन्हें स्वावलम्बी बनाना   ।
  2. संस्था का उद्द्देश्य हिंदी जगत में उल्लेखनीय कार्य करने वाले छात्र छात्राओं में हिंदी लेखन के प्रति अभिरुचि पैदा करने के उद्द्देश्य से लेखन प्रतियोगिता का आयोजन करना एवं उनके सराहनीय कर्यो हेतु सम्मानित  करना तथा उचित  परिश्रमिक एवं उपहार प्रदान करना
  3. हिंदी के विकास हेतु समय -समय पर लेखन प्रतियोगिता वाद विवाद प्रतियोगिता एवं गोष्टियाँ करना एवं अन्य सभी वह कार्यक्रम करना जिससे हिंदी का उत्थान हो
  4. हिंदी के प्रतिष्ठित एवम उभर्ते हुए कलाकार जो गायन के  क्षेत्र  में या लेखन  क्षेत्र में हिंदी भाषा की प्रगति के लिए निरंतर कार्य कर रहे हों उनको उचित सम्मान दिलाना
  5. हिंदी के कार्यक्षेत्र में पर्यावरण सुधार ,वृक्षारोपण,प्रदूषण नियंत्रण टीकाकरण ,जनसँख्या नियंत्रण ,प्रचार प्रसार तथा मद्यपान निषेध कार्यकमों का आयोजन करना
  6. सामाजिक ,सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करना ,दैवीय आपदाओं दुर्घटनाओं आदि के समय जनता की सहायता करना तथा विद्यालय एवं महाविद्यालयों में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन करना
  7. संस्था के कार्यक्षेत्र में नर्सरी एवं प्राइमरी स्तर से लेकर डिग्री स्तर तक के विद्यालय खोलना एवं उनका संचालन करना