जो बोल सकते हैं…

873

[avatar user=”mousam rajput” size=”98″ align=”left”]Mousam Rajput[/avatar]जो बोल सकते हैं
उन्हें अपने अपने गूंगे होने का भ्रम है

और जो हाथ उठा सकते हैं
उन्होंने हाथ फैलाने को नियम मान लिया है
जो व्यवस्था के विषधर महल गिरा सकते हैं
वे तपस्या रत हैं
दीमक लगे राजमहल का स्तंभ बनने के लिए

हाथ फैलाने से नहीं टूटेंगे शोषण के महल
न ही टूटेंगे समानता पर अतिक्रमण करने वाले गढ़
न मिलेगा हक
उसके लिए हाथ उठाना अनिवार्य शर्त है

2
हमारे हिस्से की रोशनी
हमें नहीं मिली
हमे मिला अंधेरे में चीखता घायल भविष्य
कि जिसकी पट्टियां करने में
बीत गया वर्तमान सारा

हमें अब कुछ नहीं चाहिए
सिवा पूरे के पूरे सूरज के ।

3
यह बदलाव जलवायु का स्वभाव नहीं है
न ही इतिहास का स्वतः दोहराव

इसके लिए तोड़ने होगी
शर्म की हर सीमा
डर के हर खंडहर
चुपचाप सह जाने की आदत
संकरी गली से निकलकर बाहर आ जाने का
भयाग्रस्त स्वभाव
तब जाकर टूटेंगे वे गढ़

जिन्होंने रोक रखी है
रोशनी हवा खुशबू
और वह हर चीज जिसे हकलाते हुए कहते हैं लोग
हक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here