[avatar user=”Mohini Tiwari” size=”98″ align=”center”]Mohini Tiwari [/avatar]
नव वर्ष तुम्हारा स्वागत है
तुम जीवन में उल्लास भरो
नव रंग, उमंग, तरंग लिए
थकते प्राणों की प्यास हरो…
हे वर्ष! तुम्हारा है वंदन
तुम ज्ञान, बुद्धि की खान बनो
बढ़ते भारत की शान बनो
हर नारी का अभिमान बनो
नव वर्ष तुम्हारा है वंदन….
जब दुनिया पूरी डरी हुई
तुम ऐसे पल पर आए हो
है यही आस हम सबकी
कि तुम समाधान सब लाए हो…
नव वर्ष तुम्हारा स्वागत है
हे वर्ष ! तुम्हारा है वंदन…।
मोहिनी तिवारी