ग़ज़ल. मोहब्बतों के घर.

648

महफ़ूज़ रखना इबादतो के घर
पुख़्ता हो रहे हैं नफरतों के घर

दर्द की दीवारें ये दफ्तरों का दौर
बहुत तन्हा हो गए हैं मोहब्बतों के घर

मुझे मालूम है तू भी ‘खुदा’ हो जाएगा.
मगर बसाए रखूँगा मैं रहमतो के घर

मिरी आंख में हैं जले गांव के मंजर.
इस गांव में हैं कई शिकायतों के घर

वो शोहरत का शहर है उसे भूल जाओ
फकत तुम रह गए ‘मोसम’ तोहमतो के घर.

=> मौसम राजपूत 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here